भीलवाड़ा। नेहरू युवा केंद्र ने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय एवं जिला Red Cross Hospital के संयुक्त तत्वाधान में माय भारत पोर्टल के माध्यम से आयोजित किए जा रहे अनुभव आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘‘सेवा से सीखें‘‘ के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
कार्यक्रम में सचिव जिला रेडक्रॉस रमेश मूंदडा ने युवाओं को रेडक्रॉस का संक्षिप्त परिचय दिया एवं रेडक्रॉस जिला शाखा द्वारा आयोजित विभिन्न सेवा कार्यों के बारे मे बताया। मूंदडा ने बताया कि रेडक्रॉस आपदा प्रबंधन एवं सेवा कार्यों में सर्वदा अग्रणी भूमिका में रहा है एवं यह सेवा से सीखे कार्यक्रम के लिए सर्वउपयुक्त माध्यम है। इस दौरान आरएसडब्लूएम प्रबंधक प्रहलाद शर्मा द्वारा प्राथमिक चिकित्सा की विधियों एवं महत्व की जानकारी दी।
आयुर्वेद विभाग से डॉ डी.पी. शर्मा ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने एवं आयुर्वेद के विभिन्न आयामों के बारे में विस्तार से बताया एवं इन्हें जीवन में स्वयं आत्मसात कर अन्यों को प्रेरित करने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया। डॉ दीपा द्वारा युवाओं को होमयोपेथी के लाभ एवं इसके उपयोग के बढ़ाने हेतु युवाओं से संवाद किया। जिला युवा अधिकारी सुमित यादव ने मेरा युवा भारत पोर्टल के बारे में युवाओं से चर्चा की और सेवा से सीखे कार्यक्रम आदि आयोजनों में भाग लेकर अनुभव आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाभ प्राप्त करने के बारे में बताया।
जगदीश शर्मा ने बताया कि सेवा से सीखें कार्यक्रम 17 सितंबर से 02 अक्तूबर तक 10 युवाओं के साथ आयोजित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत युवा स्वास्थ्य विभाग से जुड़कर अपनी सेवाएं उपलब्ध कराएंगे। कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता शपथ का आयोजन किया एवं प्लास्टिक मुक्त भारत के बैग वितरित किए गए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के करनी प्रताप सिंह, महावीर जैन, कामना कुमारी उपाध्याय, आरती सिंह, फरमान हुसैन, इरशाद अली, कमलेश बलवेलिया, तुषार सिंह सीसोदिया, भगवान लाल सुथार एवं अन्य युवा उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल