राजस्थान के Sojat Road के पहाड़ी क्षैत्र में अच्छी बारिश होने से सोमवार को सोजत रोड के निकटवर्ती ग्राम दादीया मे तेज़ बहाव से नदी आने से व नदी में पुल का कार्य धीमी गति से चलने के कारण दादीया सोजत रोड मार्ग बन्द है। बता दे करीब पाच दिन से मार्ग बंद होने के कारन ग्राम वासियो ने मिलकर नदी में पत्थर डालकर पैदल नीकलने जैसा रास्ता बनाया। लेकिन पत्थर डालने के बाद भी दुपहिया वाहन नहीं निकल पा रहे।
जिसके चलते पुल बनाने वाले ठेकेदार को फोन किया ओर चलती नंदी को रोक कर पानी को घुमाव देकर जेसीबी और श्री राम कंपनी द्वारा पाइप डालकर कार्य शुरू किया गया है। जिससे आने वाले सोमवार तक यह रास्ता शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।
रिपोर्ट: बाबूलाल पंवार