सोजत। मेहंदी नगरी सोजत के ख्यातनाम गजलकार, कवि, बाल साहित्य लेखक अब्दुल समद राही (Abdul Samad Rahi) को अखिल भारतीय साहित्य परिषद पाली द्वारा श्री गुरु पूर्णिमा उत्सव सर्व भाषा साहित्यकार सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि डॉक्टर राजेश गोयल अतिरिक्त जिला कलेक्टर पाली जितेंद्र पांडे अतिरिक्त जिला कलेक्टर बाली अध्यक्ष डॉक्टर अखिलानंद पाठक संत कार्तिक कृष्ण प्रभु प्रमुख इस्कॉन मंदिर पाली विशिष्ट अतिथि राजेंद्र सिंह भाटी डॉक्टर मदन पुरोहित शिक्षाविद् सीताराम जोशी द्वारा पंचायत समिति सभागार में शाल ओढ़ाकर व मोमेंटो प्रदान कर सर्व भाषा साहित्यकार सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में डाॅ. अखिलानंद पाठक ने कहा कि समाज की चेतना को जाग्रत रखना साहित्यकार का कर्तव्य है। संत कार्तिककृष्ण प्रभु ने कहा श्रीमद्धभागवत गीता के माध्यम से भगवान कृष्ण ने कर्म का उपदेश दिया।मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर डाॅ. राजेश गोयल ने कहा अंधकार में रोशनी का पथ दिखता है साहित्यकार इसलिए श्रेष्ठ साहित्य का निर्माण करना हम सभी का लक्ष्य होना चाहिए। साहित्य के माध्यम से ही अपनी नयी पीढ़ी को सुसंस्कारित कर सकते हैं।
कार्यक्रम का सरस संचालन संचालन पवन पांडे ने किया । इस अवसर पर डाॅ. आशा पाण्डेय ओझा , संत हनुवंत किंकर , तृप्ति पाण्डेय, हरीश सुवासिया , बाबूलाल वैष्णव जैतारण, जिला शिक्षा अधिकारी राहुल राजपुरोहित, जहांगीर बिस्मिल, अकरम खान वेलीम, मांगू सिंह उदावत सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार