बाड़मेर। शादी की वर्षगांठ पर कोई पार्टी आयोजन करते है तो कोई परिवार के बीच ही उत्सव मनाते है। लेकिन बाड़मेर शहर के एक दंपति ने सोमवार को अनूठे ही अंदाज में शादी की 12वीं वर्षगांठ मनाई।
शहर के रेलवे कुआं नंबर तीन निवासी 36 वर्षीय महेंद्र कुमार ने शादी की सालगिरह पर पत्नी 30 वर्षीय आरती के साथ देहदान का संकल्प पत्र राजकीय मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक अधीक्षक डा हनुमानराम चौधरी को सौंपा। इस मौके पर देहदान के उनके संकल्प को मजबूती देने के लिए उनकी दोनों पुत्रियां माधवी एवं विधि व प्रेरणा स्त्रोत पीएमओ कार्यालय में कार्यरत मानसी सोलंकी मौजूद रही।
इस अवसर पर देहदान की घोषणा करने वाले महेंद्र कुमार ने कहा है कि शिक्षा व जागरूकता के अभाव में लोग देहदान करने से घबराते है। ऐसे में बाड़मेर मेडिकल में भावी चिकित्सकों के प्रैक्टिस में बाधाएं आती है। इन भावी चिकित्सकों को बेहतर ज्ञान और अवसर मिले।
इसके लिए उन्होंने मानसी से प्रेरित होकर अपनी शादी की सालगिरह पर पत्नी के साथ देहदान का संकल्प पत्र कार्यवाहक जिला अस्पताल अधीक्षक ड़ॉ हनुमानराम चौधरी को सौंपा है। पत्नी आरती ने ने बताया कि आज हमें गर्व महसूस हो रहा है कि मै और मेरे पति को इस पुण्य कार्य करने का अवसर मिला।
इस अवसर पर डॉ गोपाल चौधरी, डॉ सुरेंद्र चौधरी, डा गोपाल चौधरी, डाटा मैनेजर अबरार मोहमद, पीआरओ जोगेन्द्र कुमार माली, नर्सिंग अधिकारी जोगेन्द्र कुमार, मानसी सोलंकी सहित शामिल हुए।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल, बाड़मेर