राजस्थान। मगरतलाव ग्राम पंचायत के कोलर गांव स्थित राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र गत लम्बें समय से जर्जर अवस्था में आने के बाद अब कभी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता हैं।इस बीच उक्त उप स्वास्थ्य केंद्र के जर्जर अवस्था में आने के बाद एएनएम भी गांव में नहीं आती हैं।ऐसे में ग्रामीणों को दर-दर भटकने को विवश हैं।
कोलर के पूर्व वार्डपंच जगदीश शर्मा ने बताया कि एक तो उक्त उप स्वास्थ्य केंद्र जर्जर अवस्था में होने से यहां कार्यरत एएनएम भी गांव में न रहकर अन्यत्र गांव में रहने से विशेषकर रात के समय क्षेत्र के मरीजों को इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा हैं।
शर्मा ने बताया कि उक्त जर्जर भवन की सूचना ग्राम पंचायत व संबंधित उच्च अधिकारियों को सैकड़ों बार अवगत कराए जाने के बावजूद आज तक जर्जर भवन की मरम्मत नहीं हो पाई हैं। जिसके चलते एएनएम के गांव में नहीं आने से ग्रामीण क्षेत्र के मरीजो को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलने से शारीरिक नुकसान के साथ-साथ उनको आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा हैं।
इनका कहना है
इस बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया हैं। एएनएम के कोलर में नहीं रहती हैं तो उसको गांव में रहने के लिए पाबंद किया जाएगा- डाँक्टर राजेश राठौड, मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी देसूरी, डाँक्टर अमित यादव, राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र-बागोल, कोलर उप स्वास्थ्य केंद्र भवन जर्जर अवस्था में है, नर्स के कोलर नहीं रहने से मरीजों को अन्यत्र इलाज के लिए भटकना पड़ रहा हैं- ओमप्रकाश,गोविंद सुथार,प्रकाश माली,ताराचंद,बस्तीमल प्रजापत-ग्रामीण कोलर।
रिपोर्ट: विशाल सुथार, खिंवाङा