सिलदर। लंबे समय से विवादों में घिरे आमलारी पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी सोहनलाल परमार को आखिरकार सिरोही पंचायत समिति बीडियो मंशा राम ने निलंबित कर दिया।
ग्राम विकास अधिकारी परमार के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा दर्जनों शिकायतें राज्य सरकार व आलाधिकारियों को की थी उसके बाद पंचायत समिति ने जांच के दौरान बिना टेंडर के ग्राम पंचायत क्षेत्र में कार्य करवाने व डमी खातों में पंचायत का पैसा डालने के गंभीर आरोप साबित होने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया।
इससे पूर्व भी परमार को कहीं आरोपो के चलते एपीओ भी किया गया था। लेकिन न्यायालय से स्थगन आदेश ले लिया था। ग्राम विकास अधिकारी परमार की जांच में ग्राम सभाओं सहित कहीं कार्यों में लापरवाही भी सामने आई है। निलंबन काल के दौरान ग्राम विकास अधिकारी परमार का मुख्यालय पंचायत समिति सिरोही रहेगा।
आमलारी वीडियो पर वित्तीय अनियमितता व पद की लापरवाही के चलते निलंबित किया गया है ग्रामीणों की और भी शिकायतों के आधार पर मामले की पूरी जांच की जा रही है।