जयपुर में चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने मंगलवार को राजस्थान सरकार के पंचायती राज एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से उनके मंत्री कार्यालय में मुलाकात की। चौहटन विधायक के निजी सचिव दुर्गेश मेघवाल ने बताया कि विधायक आदूराम ने उनसे चर्चा करते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र की पंचायती राज संबंधित एवं स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पद भरने एवं क्षेत्र में आ रही शिक्षा सम्बंधित विभिन्न समस्यायों से अवगत करवाया।
इस दौरान पंचायती राज एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल को उनके विधानसभा क्षेत्र के समस्याओं का शीघ्र ही समाधान करने का भरोसा दिलाया है। साथ ही विधायक ने ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर से मुलाकात भी की व विधानसभा क्षेत्र में बिजली से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से मंत्री को अवगत करवाया । मंत्री नागर ने विधायक को सभी समस्याओं का जल्द ही समाधान करने आश्वासन दिया । इस दौरान चौहटन विधायक के साथ में भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल भाजपा नेता स्वरूप सिंह खारा मौजूद रहे
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल, बाड़मेर