भीलवाड़ा। श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वाधान महेश महेश नवमी महोत्सव के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मिडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया कि प्रो कब्बडी के दुसरे दिन प्रातः दो मेच हुए जिसमे प्रथम मेच भोपालगज बी एवं संजय काॅलोनी के मध्य हुआ जिसमे संजय काॅलोनी विजय रही। वही दुसरा मेच सुभाष नगर व आरकेआरसी बी के मध्य खेला गया गया जिसमे सुभाष नगर टीम विजयी हुई।
प्रतियोगित में प्रायोजक टीम बंसत बिहार गाधी नगर क्षेत्रीय माहेष्वरी सभा अध्यक्ष महेश जाजू, मंत्री परिक्षित नामधर, कुंजबिहारी चांडक, विनय माहेश्वरी, हर्ष राठी, मनीष अजमेरा, हरीश काकाणी, सौरभ माहेश्वरी, सहित कई सदस्यो का सहयोग रहा। प्रभारी सुधीर बाहेती ने बताया की रविवार को माहेश्वरी समाज के प्रदेश, जिला व नगर के पदाधीकारियों रंगारंग रोषणी व डिजे की धुन पर दीप प्रजलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में राधेश्याम सोमानी, जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती, कैलाश कोठारी, नगर अध्यक्ष केदार गगरानी, संयोजक राधेश्याम सोमानी, नारायण लढा, गोपाल नराणीवाल, प्रमोद डाड, मुख्य खेल प्रभारी केलाश अजमेरा, अर्चित मून्द्रड़ा उपस्थित थे। राष्ट्रगान के साथ ही प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। शुभारम्भ पर हुए हुए मैच मे पहला मैच तिलकनगर व शास्त्रीनगर बी टीम के मध्य खैला गया जिसमे तिलक नगर विजय रही। उसके बाद आरके आरसी टीम ए व काशीपुरी टीम के मध्य हुआ जिसमें आरके आरसी ए टीम विजय रही।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल, भीलवाड़ा