राजस्थान में आईजी जोधपुर रेंज के ऑपरेशन कुम्भकरण के तहत कार्यवाई, रेंज स्तर पर गठित साइक्लोनर सेल लगातार अपराधियों पर कर रही कार्यवाई, वांछित ईनामी अपराधियों की ताबड़तोड धरपकड जारी।
ऑपरेशन कुम्भकरण के तहत वांछित 25000/- के ईनामी अपराधी सोहनलाल को किया गिरफ्तार
विकास कुमार, महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर ने बताया कि साइक्लोनर टीम के द्वारा रेन्ज स्तर पर चलाये जा रहे “ऑपरेशन कुम्भकरण” के तहत साईक्लोनर एवं स्ट्रोंग टीम ने पिछले एक माह से अभियुक्त की मौजूदगी वाले संदिग्ध क्षेत्र में पूर्ण तैयारी व प्लानिंग के साथ निगरानी रखनी शुरू की गई। जोधपुर ग्रामीण एवं फलौदी के विभिन्न प्रकरणों में वांछित ईनामी अपराधी सोहनलाल को धर दबोचने की कार्यवाई को अन्जाम दिया।
- आरोपी का विवरण अभियुक्त सोहनलाल पुत्र मोहनराम, जाति विश्नोई, निवासी सुण्डानगर, जालोडा, पुलिस थाना लोहावट, जिला फलौदी।
- ईनाम का विवरण – अभियुक्त सोहनलाल पुत्र मोहनराम, जाति विश्नोई, निवासी सुण्डानगर, जालोडा, पुलिस थाना लोहावट, जिला फलौदी के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा पुलिस थाना देचु व चाखु में हत्या का प्रयास, लूट, गंभीर मारपीट, राजकार्य में बाधा, एनडीपीएस एवं आर्म्स एक्ट में वांछित होने पर दिनांक 24.07.2023 को 25000/- रूपये का ईनामी घोषित किया गया।
- आरोपी पर करीब आधा दर्जन प्रकरण दर्ज थे।
- आरोपी कुख्यात 0029 गैंग के सरगना हार्डकोर बदमाश विशनाराम का भाई है।
- पिछले तीन वर्ष से अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। फरारी अवधि में बंगलोर छुपकर धंधा चलाता था। कुछ समय पहले ही वापस आया था आरोपी।
- रेतीले धोरों में छुपकर रहने में महारत थी आरोपी को। कोई भी दो रातें एक जगह पर नहीं गुजारता आरोपी।
- सोशल मीडिया का अच्छा खासा शौक है आरोपी को।
कार्यवाई टीम का विवरणः
सम्पूर्ण कार्यवाही रेंज स्तरीय साईक्लोनर टीम के कन्हैयालाल उप निरीक्षक, महेन्द्र हैड़ कानि., महिपालसिंह हैड कानि., श्री अशोक कानि., स्ट्रोंग टीम से कानि. झुमरराम द्वारा की गई।
विकास कुमार, महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर ने बताया कि उक्त कार्रवाई में शामिल समस्त टीमों को विशेष कार्यक्रम के दौरान जोधपुर रेंज कार्यालय में सम्मानित किया जाएगा।
महानिरीक्षक पुलिस विकास कुमार ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अपराधी या अन्य सूचना जो कि अपराधी से संबंधित है, उसे रेंज पुलिस नियंत्रण कक्ष (संजय) नम्बर 0291-2650811 एवं वाट्सएप नंबर 9530441828 पर सूचना दी जा सकती है। उक्त सूचना देने वाले व्यक्ति की गोपनीयता का पूर्ण रूप से ख्याल रखा जाएगा।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल, बाड़मेर