जैसलमेर। अंक ज्योतिष विषय पर प्रियंका राव की लिखित व संपादित पुस्तक का विमोचन स्थानीय होटल जैसल इन में नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला के मुख्य आतिथ्य एवं समाजसेवी महेंद्र व्यास के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष डॉ. एसके दुबे ने की। प्रियंका राव ने बताया कि इस पुस्तक में अंक ज्योतिष की भ्रांतियां दूर करने का प्रयास किया गया है तथा सरल भाषा में व्याख्या की गई है। पुस्तक को पढ़कर आशार्थी काफी हद तक लाभांवित होंगे। सभापति कल्ला ने पुस्तक लेखिका राव को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आशा है यह पुस्तक काफी अच्छी व लाभप्रद साबित होगी।
समाजसेवी व्यास ने राव की प्रशंसा करते हुए कहा कि छोटी उम्र में बहुत अच्छा सुखद प्रयास है। मंच संचालन उपेंद्र आचार्य ने किया। इस अवसर पर ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष डीपी दाधीच, कमलेश छंगाणी, जिलाध्यक्ष डॉ. एसके दुबे, ब्राह्मण महासभा महिला शाखा की अध्यक्ष वंदना जगाणी, आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदेश प्रभारी प्रेमलता दाधीच, प्रदेश उपाध्यक्ष सुमन शर्मा, प्रदेश सचिव कृष्णा केवलिया, समाजसेवी राधेश्याम शर्मा, नरेंद्र व्यास, किरीट व्यास, डॉ. परमार, जयनारायण भाटिया, भंवरलाल जोशी, प्रेमप्रकाश बिस्सा, कृष्य राव, उमाशंकर, बबलू भाटिया व वंदना भाटिया मौजूद रहे।