पालघर। पालघर लोकसभा चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया है। वसई विरार जिला भाजपा प्रचार प्रमुख मनोज बारोट ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के चाणक्य अमित शाह की वसई में विराट सभा के बाद उत्तर प्रदेश के फायरब्रांड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 मई को नालासोपारा आ रहे हैं।
पालघर लोकसभा से भाजपा के उम्मीदवार डा. हेमंत सावरा की ओर से नालासोपारा पश्चिम, श्रीप्रस्थ रोड (फनफिएस्टा थिएटर) के पास प्रचार के लिए योगी आदित्यनाथ की जनसभा आयोज्य है। 18 मई को सुबह 11.30 बजे श्री बालासाहेब ठाकरे खेल मैदान में होने से पूरे हिंदुत्व संगठन के साथ-साथ वसई विरार और पालघर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।
कट्टर हिंदूवादी चेहरे वाले उत्तर प्रदेश के फायरब्रांड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पालघर के युद्ध के मैदान में लाया गया और उनकी सभा उस जगह पर हुई जहां बहुसंख्यक उत्तर प्रदेशवासी रहते हैं और उनके बीच योगी आदित्यनाथ को लेकर दीवानगी है।
इसी तरह मई 2018 के लोकसभा उपचुनाव में वसई में योगी आदित्यनाथ की तोप चली थी। उसके बाद फिर वह 2024 के लोकसभा चुनाव के मौके पर वसई-नालासोपारा आ रहे हैं। इस बैठक से वसई-विरारकर सहित पालघर के सभी निवासियों को उनके प्रखर राष्ट्रवादी और हिंदुत्ववादी विचारों को सुनने का अवसर मिला है।