नई दिल्ली। आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। आगामी टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है। अब इस टी20 वर्ल्ड कप को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बड़ा फैसला लिया है। आईसीसी ने टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का एंबेसडर नियुक्त किया है।
युवी से पहले आईसीसी ने दिग्गज फर्राटा धावक उसेन बोल्ट को भी एंबेसडर नियुक्त किया था। युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का एंबेडसर बनने पर खुशी जताई है। युवराज कहते हैं, ‘टी20 विश्व कप से कुछ प्यारी यादें जुड़ी हैं, जिसमें एक ओवर में छह छक्के लगाना भी शामिल है। इसलिए आगमी वर्ल्ड कप का हिस्सा बनना बहुत रोमांचक है, जो अब तक का सबसे बड़ा संस्करण होने वाला है। ‘
युवराज ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में छह छक्के लगाए थे। युवराज ने आगे कहा, ‘वेस्टइंडीज क्रिकेट खेलने के लिए एक शानदार जगह है, जहां फैन्स इसे देखने के लिए आते हैं और ऐसा माहौल बनाते हैं जो दुनिया के उस हिस्से के लिए पूरी तरह से अनोखा है। यूएसए में भी क्रिकेट का विस्तार हो रहा है और मैं टी20 विश्व कप के माध्यम से उस डेवलपमेंट का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं। ‘
42 साल के युवराज सिंह ने बताया, ‘न्यूयॉर्क में पाकिस्तान और भारत का मुकाबला होने जा रहा है, जो इस साल दुनिया के सबसे बड़े खेल मुकाबले में से एक होने जा रहा है। इसलिए इसका हिस्सा बनना और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को एक नए स्टेडियम में खेलते हुए देखना सौभाग्य की बात है। ‘
ऐसा है युवराज सिंह का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
युवराज सिंह ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप और क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 में भारतीय टीम की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। युवराज ने 304 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले, जिनमें उन्होंने 36। 55 की औसत से 8701 रन बनाए। युवी के नाम वनडे इंटरनेशनल में कुल 14 शतक और 52 अर्धशतक दर्ज हैं।
युवराज सिंह ने 40 टेस्ट मैचों में कुल 1900 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल रहे। इसके अलावा युवराज ने 58 टी20 इंटरनेशनल खेलकर 1177 रन भी बनाए। युवराज के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 148 विकेट दर्ज हैं।
इस बार टी20 वर्ल्ड कप नॉकआउट समेत कुल 3 स्टेज में खेला जाएगा। सभी 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया। हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में एंट्री करेंगी। इसके बाद फिर सभी 8 टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा। सुपर-8 स्टेज में दोनों ग्रुप की दो-दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी। सेमीफाइनल मुकाबलों के जरिए दो टीमें फाइनल में जगह पक्की करेंगी।