रणजी ट्रॉफी 2024 में ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने मुंबई की तरफ से कमाल के प्रदर्शन किया है। दरअसल, सेमीफाइनल मैच में मुंबई और तमिलनाडु की टीमें आमने सामने हैं।
इसमें मुंबई की पहली पारी में शार्दुल ठाकुर ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस पारी के दौरान एक ऐसा कारनामा किया, जो उन्होंने इससे पहले अपने करियर में पहले कभी नहीं किया था। ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने रणजी ट्रॉफी 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मैच की पहली पारी में शतकीय पारी खेली।
शार्दुल ठाकुर ने इस मैच की पहली पारी में सिर्फ 89 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। खास बात ये है कि शार्दुल ठाकुर के फर्स्ट क्लास करियर का पहला शतक है। शार्दुल ठाकुर ने इस पारी में 105 गेंदों पर 109 रन बनाए।
मुंबई को मजबूत स्थिति में पहुंचाया
इस मैच में तमिलनाडु की टीम ने अपनी पहली पारी में 146 रन ही बनाए थे। इसके जवाब में मुंबई की टीम ने एक समय अपने 7 विकेट 106 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद शार्दुल ठाकुर मैदान पर आए और टीम की मैच में वापसी करवाई।
उन्होंने 8वें विकेट के लिए हार्दिक तामोरे के साथ मिलकर 105 रन की शतकीय साझेदारी की और टीम को बढ़त दिलाई। बता दें शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच साउथ अफ्रीका दौरे पर खेला था। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका नहीं मिला है। वहीं टीम इंडिया से बाहर चल रहे श्रेयस और रहाणे इस पारी में फ्लॉप रहे।