भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 106 रन की जीत दर्ज कर ली है। इस जीत से सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। विशाखापट्टनम में इंग्लिश टीम को अपने ही बैजबॉल अप्रोच के कारण हार का सामना करना पड़ा।
‘बैजबॉल’ आक्रामक बल्लेबाजी की रणनीति है, जिसे इंग्लिश टीम की चीफ कोच ब्रेंडन मैकुलम के निकनेम ‘बैज’ पर बनाया गया है। तीसरे दिन के खेल के बाद एंडरसन ने कहा था- हम वैसा ही खेलेंगे जैसा हम पिछले दो साल से खेल रहे हैं। हम जीतें या हारें, यह मायने नहीं रखता, क्योंकि हम हर मैच को जीतना चाहते हैं।
टारगेट चेज करते एग्रेसिव अप्रोच
इंग्लिश टीम ने चौथे दिन 67/1 के स्कोर को आगे बढ़ाया, लेकिन टीम के बल्लेबाज पहले सेशन में ओवर एग्रेसिव दिखे। टॉप और मिडिल ऑर्डर बैटर्स ने क्रीज पर आते ही बड़े-बड़े शॉट्स खेलना शुरू कर दिया। इस कारण टीम ने लगातार विकेट गंवाए। चौथे दिन लंच तक इंग्लिश टीम का स्कोर 194/6 रहा।
ओली पोप ने 21 बॉल पर 5 चौकों की मदद से 23 रन बनाए, जबकि जो रूट ने 10 बॉल की पारी में दो चौकों और एक छक्के से 16 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा रहा। इंग्लैंड की टीम ने मुकाबले में लगातार विकेट गंवाए, लेकिन अपनी बैटिंग अप्रोच नहीं बदली। चौथे दिन के पहले सेशन में भी यही हाल रहा। टीम ने इस सेशन के 28.4 ओवर में 127 रन बनाने में 5 विकेट गंवा दिए।
कोच का ओवर कॉन्फिडेंस टीम को ले डूबा
प्री मैच कॉन्फ्रेंस में एंडरसन ने बताया कि बीती रात कोच मैक्कुलम से चर्चा हुई थी कि अगर वे (भारत) 600 रन का स्कोर बना लेंगे, तो भी हम इसे चेज करने की ही कोशिश करेंगे। यह बहुत स्पष्ट है कि हम कल इसे चेज करने की कोशिश करेंगे। इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स की कप्तानी और ब्रैंडन मैक्कुलम की कोचिंग में पिछले कुछ समय में शानदार रन चेज किए हैं।
टीम ने पिछले 11 में से 8 मुकाबले सफल रन चेज के साथ जीते हैं। इस दौरान टीम ने 7 दफा 250+ का स्कोर चेज किया। हालांकि ज्यादातर मुकाबले इंग्लैंड और पाकिस्तान में खेले गए, जहां पिचें बैटिंग के लिए कुछ ज्यादा ही मददगार रहीं। वहीं भारत के लिए पहली पारी में यशस्वी जायसवाल का दोहरा शतक भी टीम के लिए टर्निंग पॉइंट रहा। उन्होंने 209 रन की पारी खेली।
इंग्लैंड को बैकफुट पर ले आए बुमराह-अश्विन
भारतीय गेंदबाजों की भूमिका मैच में महत्वपूर्ण रही। अश्विन और बुमराह ने 3-3 विकेटलेकर अंग्रेज टीम की कमर तोड़ दी। इसी के साथ अश्विन ने 499 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए। भारतीय कप्तान ने सोमवार को बुमराह और अक्षर पटेल के साथ अटैकिंग बॉलिंग की और 10वें ओवर के बाद रविचंद्रन अश्विन को ले आए।
अश्विन ने ओली पोप और जो रूट को चलता किया और इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। जसप्रीत बुमराह ने मैच में 9 विकेट लिए, उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेला था। बुमराह ने ही दूसरी पारी में इंग्लैंड का 10वां विकेट लिया। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे। दूसरे टेस्ट में जीत के साथ भारत ने 5 टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 28 रन से जीता था।