किंग्सटाउन। टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। भारत ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर-8 मैच में 24 रन से जीत दर्ज की। रोहित शर्मा (92) की तूफानी पारी के दम पर भारत ने सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में 206 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 7 विकेट पर 181 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन ट्रेविस हेड ने बनाए।
उन्होंने 43 गेंदों में 76 रन जुटाए, जिसमें 9 चौके और चार छक्कों शामिल हैं। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने तीन और कुलदीप यादव ने दो जबकि जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने एक-एक शिकार किया। बता दें कि भारत सुपर-8 राउंड के अपने तीनों मैच जीतकर छह अंक के साथ ग्रुप-1 में टॉप पर रहा। भारत की सेमीफाइनल में 27 जून को इंग्लैंड से टक्कर होगी।
ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने खराब आगाज किया। अर्शदीप ने पहले ओवर में ही डेविड वार्नर (6) को पवेलियन भेज दिया। ओपनर हेड ने कप्तान मिचेल मार्श (28 गेंदों में 37, तीन चौके, दो सिक्स) के साथ मजबूत साझेदारी की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़े। कुलदीप ने नौवें ओवर में मार्श को आउट कर भारत को राहत दिलाई। अक्षर ने मार्श के बाउंड्री पर शानदार कैच लपका। हेड ने पांड्या की पारी पर तीन चौकों के साथ 24 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।
कुलदीप ने 14वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल (20) को बोल्ड किया, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ा गई। ऑस्ट्रेलिया को अंतिम पांच ओवर में 65 रन की दरकार थी। बुमराह ने गेंदबाजी में वापसी करते हुए 17वें ओवर में हेड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया। मार्क स्टोइनिस (2) और मैथ्यू वेड (1) का बल्ला नहीं चला। टिम डेविड ने 15 रन का योगदान दिया। पैट कमिंस ने 19वें ओवर में बुमराह पर छक्का जड़ा लेकिन इसके बावजूद ओवर में सिर्फ 10 रन बने। ऑस्ट्रेलिया को अंतिम ओवर में 29 रन की दरकार थी लेकिन हार्दिक पंड्या ने महज चार रन दिए। कमिंस 11 और मिचेल स्टार्क 4 रन बनाकर नाबाद रहे।
टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का शेड्यूल
क्रिकेट टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का शेड्यूल आया सामने, रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड की भिड़ंत इस टीम से; नोट कर लीजिए डेट और टाइमिंग। टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का शेड्यूल सामने आ गया है, भारत का सामना इंग्लैंड से तो साउथ अफ्रीका का मुकाबला अफगानिस्तान से होना है। अफगानिस्तान की बांग्लादेश पर धमाकेदार जीत के साथ आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल का शेड्यूल साफ हो गया है।
नॉकआउट मुकाबलों में भारत की भिड़ंत जहां गत चैंपियन इंग्लैंड से होनी है, वहीं पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची अफगानिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। अफगानिस्तान की बांग्लादेश पर 8 रनों (DLS) से जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। दोनों सेमीफाइनल के लिए कुल 250 मिनट का अतिरिक्त समय उपलब्ध है। पहले सेमीफाइनल के लिए दिन के खेल के अंत में 60 मिनट उपलब्ध होंगे, जबकि रिजर्व डे के दिन 190 मिनट अतिरिक्त उपलब्ध होंगे। 27 जून को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के लिए निर्धारित दिन पर अतिरिक्त 250 मिनट उपलब्ध होंगे, जबकि 29 जून को होने वाले फाइनल के लिए 30 जून को रिजर्व डे होगा।
साउथ अफ्रीका-अफगानिस्तान में पहला सेमीफाइनल
साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार 27 जून को सुबह 6 बजे से खेला जाएगा। इस मैच के लिए रिजर्व डे भी है। अगर मुकाबला तय समय में खत्म नहीं होता है तो उसे रिजर्व डे पर खेला जाएगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार 27 जून को रात 8 बजे से खेला जाएगा। इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। हालांकि आईसीसी ने इंडिया के सेमीफाइनल मैच के लिए कुछ अतिरिक्त समय जरूर रखा है। अगर बारिश के चलते यह मैच नहीं हो पाताया है तो सुपर-8 की पॉइंट्स टेबल के आधार पर भारत को फाइनल का टिकट मिल जाएगा।
रोहित ने बनाए 92 रन
इससे पहले, भारत ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 205 का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 41 गेंदों में 7 चौकों और 8 छक्कों के दम पर 92 रन बनाए। टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। विराट कोहली दूसरे ओवर में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वह जोश हेजलवुड का शिकार बने। इसके बाद, रोहित ने तूफानी तेवर दिखाए। उन्होंने मिचेल स्टार्क द्वारा डाले गए तीसरे ओवर में चार छक्के और एक चौका मारा।
उन्होंने महज 19 गेंदों में फिफ्टी कंप्लीट की। उन्होंने ऋषभ पंत (15) के संग दूसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की। पंत को मार्कस स्टोइनिस ने आठवें ओवर में आउट किया। लग रहा था कि रोहित आसानी से शतक बना लेंगे लेकिन स्टार्क ने 12वें ओवर में भारतीय कप्तान को बोल्ड कर दिया। रोहित ने सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिए 34 रन जोड़े। सूर्या ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की। उन्होंने 16 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 31 रन बनाए। उन्हें स्टार्क ने 15वें ओवर में अपने जाल में फंसाया।
सूर्या ने शिवम दुबे के संग चौथे विकेट के लिए 32 रन की पार्टनरशिप की। शिवम और हार्दिक के बीच पांचवें विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी हुई। शिवम 22 गेंदों में 28 रन बनाने के बाद 19वें ओवर में स्टोइनिस का शिकार बने। उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया। हार्दिक 17 गेंदों में 27 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें एक चौका और दो सिक्स सामिल हैं। जडेजा ने नाबाद 9 रन बनाए।