दांतराई। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित चार दिवसीय 68 वीं 14 वर्षीय जिला स्तरीय खेलकूद छात्र/छात्रा वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता का बुधवार (18 सितंबर, 2024) को समापन हुआ। प्रतियोगिता समापन के दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनाराम मोबारसा सीबीईओ रेवदर, विशिष्ट अतिथि भेरूलाल भाटी पूर्व सरपंच, दिनेश पी अग्रवाल, भीखसिंह ओपावत, अध्यक्ष सुमनेशकुमार विश्वकर्मा प्रधानाचार्य, पर्यवेक्षक भगवतसिंह सोलंकी उप प्रधानाचार्य बालिका विद्यालय एवं विभाग के अधिकारी छगनलाल रावल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अतिथियों का ग्रामीणो एवं विद्यालय परिवार द्वारा माला एवं साफा एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनाराम मोबारसा ने अपने स्पीच में इस सफल प्रतियोगिता के आयोजन पर भामाशाहों का तहदिल से आभार व्यक्त किया और विजेता टीमो को बधाई दी। प्रतियोगिता में छात्र वर्ग का फाइनल मैच लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल रेवदर एवं एस जी इंटरनेशनल आबूरोड के बीच में खेला गया। मैच काफी रोमांचक रहा। जिसमें लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल रेवदर ने फाइनल मे विजेता हासिल की। तथा छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय असावा एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालमपुरा के बीच में खेला गया जिसमें असावा ने फाइनल मैच में विजय हासिल की। विजेता टीम को भामाशाह दिनेश पी अग्रवाल की ओर से विजेता टीमों को कप एवं गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में निर्मल सीरवी एस जी इंटरनेशनल आबूरोड तथा छात्रा वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में पायल कुमारी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय असावा रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमनेश कुमार विश्वकर्मा ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन पेश किया। इस प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में 12 टीमों के 196 खिलाड़ियों ने एवं छात्रा वर्ग में चार टीम के 50 छात्राओ भाग लिया।
प्रतियोगिता में कुल 246 खिलाड़ियों ने भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमनेश कुमार विश्वकर्मा ने भोजन व्यवस्था, इनाम व्यवस्था, टेट व्यवस्था, बैनर एवं जल व्यवस्था, माइक व्यवस्था अतिथि स्वागत व्यवस्था के सभी भामाशाह का आभार व्यक्त किया। इस प्रतियोगिता को सफल आयोजन में 8 निर्णायक 16 दल प्रभारी और तीन कार्य व्यवस्थाओं ने अपनी अहम भूमिका निभाई। इस दौरान कई कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।