सिरोही। जिला निर्वाचन अधिकारी शुभम चैधरी के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला प्रशासन एवं नगर परिषद सिरोही द्वारा जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अहिंसा सर्कल पर सायं 7 बजे दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद प्रकाश चंद अग्रवाल ने बताया कि जिला प्रशासन व नगर परिषद द्वारा दीपदान कार्यक्रम अहिंसा सर्किल पर समापन के साथ सतरंगी कार्यक्रम का समापन किया गया।
दीपदान कार्यक्रम के माध्यम से जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें आमजन को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया गया। जिला प्रशासन एवं नगर परिषद टीम द्वारा सिरोही शहर के समस्त वार्डों में प्रतिदिन घूमकर आमजन को मतदान करने एवं मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए सतरंगी सप्ताह कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे-सांस्कृतिक स्थानीय लोक नृत्य एवं राजस्थानी नृत्य के माध्यम से जागरुकता अभियान, बैंड वादन एवं जागरुकता शपथ कार्यक्रम का आयोजन, ट्राई साईकिल रैली, महिला रैली, रंगोली, दीपदान आदि करवाकर आमजन को भी इस मुहीम से जुड़ने का आह्वान किया गया।
दीपदान कार्यक्रम में भंवराराम राजस्व अधिकारी, विनय बोरा अधिशाषी अभियंता, अशोक कुमार, सहा. प्रशासनिक अधिकारी, चन्द्रभान चौधरी, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, भरत राजपुरोहित कनिष्ठ अभियन्ता, पंकज कंसारा कनिष्ठ अभियन्ता (विद्युत) ओमसिंह जिला परियोजना अधिकारी, हनुमान शर्मा स्वीप सहायक नोडल अधिकारी, महावीर कुमार, महीपाल सिंह चारण एवं प्रवीण माली स्वास्थ्य निरीक्षक एवं हरीश गोस्वामी, सामुदायिक संगठक ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।