सिरोही जिले के सरूपगंज रीको एरिया में राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने बुधवार (2 जून, 2025) को दो बायोडीजल फैक्ट्रीयो पर अचानक छापा मारा जिसमें कई अनियमितताए होने की संभावना जताई गई हैं। जानकारी के अनुसार सरूपगंज रीको एरिया स्थित बायोडीजल फेक्ट्री कोटियार्क इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने छापा मारा। जिसमें कई अनियमितता की जानकारी मिलने पर वहां रखे ड्रमों को देखने पर नकली बायोडीजल का बड़ा जखीरा मिला। साथ ही टैक्स चोरी से जुड़ी गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं।
मंत्री ने फैक्ट्री परिसर का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को आवश्यक दस्तावेज जब्त करने के साथ विस्तृत जांच के निर्देश दिए। छापे में फैक्ट्री में पर्यावरणीय मानकों की भी पूरी तरह से अनदेखी का भी मामला सामने आया है। बिना टैक्स की जानकारी दिए बायोडीजल बिक्री की जा रही थी, जिससे सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा था। वही उन्होंने उद्योग विभाग, वाणिज्यिक कर विभाग एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को संयुक्त रूप से जांच के निर्देश दिए गए हैं।
वही कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोडीलाल मीणा ने एक अन्य फैक्ट्री वासुदेव बायो एनर्जी लिमिटेड पर भी छापा मारकर विभाग के अधिकारी को फैक्ट्री से संबंधित दस्तावेज खंगालने को कहा। संबंधित अधिकारियों को बुलाया मौके पर बुलाकर एक एक विषय वस्तु पर बारीकी से संपूर्ण जानकारी ली। मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के दौरे के बाद कई फैक्ट्री के संचालकों में हड़कंप मच गया।