सिरोही। पिंडवाड़ा तहसील के काछोली गांव की आबादी क्षेत्र में एक भालू पहाड़ियों से पानी की तलाश में पहुंच गया। जिसके आते ही आबादी क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई। लोग अपने बच्चों को लेकर मकान के अंदर कैद हो गए। पिंडवाड़ा तहसील के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के काछोली गांव में पानी पीने के लिए एक भालू पहाड़ियों से उतरकर आबादी क्षेत्र में पहुंच गया। जैसे ही आबादी क्षेत्र के पास भालू पहुंचा।
रेस्क्यू करने का प्रयास कर रही वन विभाग की टीम
ग्रामवासियों में दहशत फैल गई और बच्चों को लेकर घरों में कैद हो गए। कुछ लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग के रेंजर मौके पर पहुंचे और भालू का रेस्क्यू करने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने बताया कि अक्सर भालू पहाड़ियों से पानी की तलाश में आबादी क्षेत्र में आता है। काछोली सहित आसपास के गांव में भालू ने कई बार लोगों पर हमला कर गंभीर घायल कर दिया। इधर गांव की हालत यह है कि घर के बड़े बुजुर्गों ने गांव से बाहर बच्चों का निकलना बंद कर दिया है।