राजस्थान के सिरोही के रोहिड़ा गांव में शुक्रवार को संकट मोचन हनुमान मंदिर(Hanuman Temple) भगवान को छप्पन भोग का अन्नकूट भोग लगाया गया। बता दे सुंदरकांड व हनुमान सहस्त्र नामावली पाठ का हुआ आयोजन। वही संकट मोचन हनुमान ट्रस्ट अध्यक्ष देवदत्त दवे के सानिध्य में आयोजन किया गया।
जिसमे मंदिर में महापूजा व संगीतमय सुंदरकांड पाठ हनुमान सहस्त्र नामावली पाठ व हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। वही मंदिर कमेटी अध्यक्ष देवदत्त दवे और मिलन भाई दवे के सानिध्य में सुबह की आरती व शाम को 56 भोग अन्नकूट की महाप्रसादी का आयोजन किया गया। और साथ ही श्री राम सुंदरकांड पाठ समिति सिरोही द्वारा सुंदरकांड पाठ भी किया गया।
जिसके बाद देवदत्त दवे की ओर से महाप्रसादी का आयोजन किया गया। वही इस अवसर पर शैलेष दवे, भरत जानी, गिरीश जानी, वसन्त दवे, योगेश वैष्णव सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे। साथ ही आपको बता दे रोहिड़ा के वाटेरा रोड स्थित श्याम पत्थर की दक्षिण मुखी हनुमानजी की मूर्ति को चमत्कारी भी माना जाता हैं।
रिपोर्ट – विनोद दवे