Sirohi। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष मूलचंद सैनी एवं बामसेफ के प्रदेशाध्यक्ष धर्मपालसिंह के निर्देश पर बहुजन क्रांति मोर्चा के जिला संयोजक एडवोकेट (Advocate) सुंदरलाल मोसलपुरिया तथा सिरोही इकाई के पदाधिकारियों की सहमति से एडवोकेट दशरथसिंह आढ़ा को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा का प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तथा जोधपुर जोन के लिए कार्यक्षेत्र प्रभारी नियुक्त किया गया है।
अधिकारों के लिए संघर्ष करने का कार्य किया जाएगा
साथ ही साथ इस अवसर पर तोलाराम फाचरिया ने जानकारी देते हुए कहा कि ओबीसी वर्ग से जुड़े संवैधानिक व सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता लाने, समाज को संगठित करने तथा उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करने का कार्य किया जाएगा। एडवोकेट आढ़ा की नियुक्ति पर कलेक्ट्रेट परिसर में स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जिसकी अगुवाई एडवोकेट सुंदरलाल मोसलपुरिया, बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्रसिंह आढ़ा और इंडियन लीगल प्रोफेशनल एसोसिएशन के जिला संयोजक रामलाल राणा ने की।
इनकी रही उपस्थिति
वही इस दौरान एडवोकेट महेंद्रसिंह चौहान, हनुमानसिंह राव, भंवरसिंह देवड़ा, राजेंद्रसिंह राव, मदनसिंह, नरेंद्रपालसिंह, प्रफुल्ल माली, प्रकाश माली, गजेंद्रसिंह देवड़ा, मानसिंह देवड़ा, अर्जी निवेश, महावीरसिंह देवड़ा, निहाल राकेश, देवाराम, एडवोकेट महेश, गणपत सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: महेश परवत गोस्वामी