
थार नगरी बाड़मेर (Barmer लिफ्ट कैनाल से जुड़े बाड़मेर शहर की जल सप्लाई शुक्रवार को बाधित रहेगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर खंड बाड़मेर के अधिशाषी अभियंता बिजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि ज़ीरो पॉइन्ट हेडवर्क्स पर स्थित सी.डब्ल्यू.आर. में आने वाली पानी की मुख्य पाइप लाइन भागु के गांव के पास मोहनगढ़ जैसलमेर में लीकेज होने के कारण मरम्मत कार्य प्रगतिरत है l शुक्रवार को की जाने वाली सभी पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। शहर में शनिवार से पेयजल आपूर्ति सुचारू की जाएगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग आम जनता से जल को मितव्ययिता से उपयोग में लेने की अपील करता है। विभाग ने लोगो से जलापूर्ति में व्यधान करने वालो की सूचना साझा करने की भी अपील की है।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल