भीलवाड़ा (Bhilwara) के हमीरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री द्वारा दूषित पानी छोड़ने के विरोध में ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने निजी फैक्ट्री द्वारा अनैतिक तरीके से दूषित पानी और दुष्ट धुआ छोड़ने का आरोप लगाया। वहीं उन्होंने मांग की है कि इस मामले में सख्त कार्यवाही की जाए। ग्रामीण किशन कीर और गोदु लाल ने कहा कि सोना प्रोसेस द्वारा केमिकल युक्त पानी छोड़ा जा रहा है जिसके कारण आस पास के सभी गांवों में खेती खराब हुई है। प्रदुषित पानी छोडने से आस पास के कुओं में भी बदबुदार पानी भर गया हैं। पूर्व में भी केमिकलयुक्त पानी पीने से कई पशुओं की अकाल मृत्यु हो चुकी है पूर्व में ग्रामीणों द्वारा तहसीलदार व थानाधिकारी व प्रदुषण मण्डल को लिखित में शिकायत कर चुके हैं लेकिन आज दिन तक कोई भी कार्यवाही फैक्ट्री मालिकों पर नहीं हुई हैं। बारीश का मौसम होने से नदी नाले उफान पर हैं गुवारडी नाले व कीरों की झोपडियां नाले में पानी की आवक ज्यादा होने से फैक्ट्री मालिक इसका फायदा उठाते हुए रात्रि के समय केमिकलयुक्त प्रदुषित बदबुदार पानी इन नालों के जरिये नदी मे बार-बार छोड रहे हैं। इसलिए आज हमें मजबूरन यहां पर प्रदर्शन करना पड़ा है हमने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देखकर मांग की है कि यह पानी रोका जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल