
Barmer। पश्चिम बंगाल में वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम के विरोध में हुई हिंसा के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी क्रम में राजस्थान के बाड़मेर जिले में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। उन्होंने इस हिंसा को हिंदुओं पर अत्याचार बताते हुए पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की।
शनिवार (19 अप्रैल 2025) को वीएचपी कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहने का आरोप लगाया। प्रदर्शन के दौरान संगठन के प्रतिनिधि मनोहर लाल बंसल ने बताया कि वक्फ कानून के विरोध के नाम पर हिंदुओं की दुकानों, घरों और संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया।
उन्होंने मांग की कि इस हिंसा की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंपी जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। संगठन ने पश्चिम बंगाल सरकार को “हिंदू विरोधी” करार देते हुए राज्य में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू करने की अपील की।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल