
सांडेराव। रविवार (९ फरवरी) दोपहर ब्यावर पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर सिंदरू गांव के पास सांडेराव थाना क्षेत्र में 2 ट्रकों की आमने-सामने हुई भिडंत। आग से दोनों ट्रक जलकर खाक हो गए। घटना की सूचना पर सांडेराव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही सुमेरपुर, रानी और फालना से मौके पर पहुंची दमकल वाहनों व उनकी टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। फोरलेन हाईवे पर एक तरफ मरम्मत का कार्य चल रहा था इसके चलते हाईवे वन वे होने के कारण दो ट्रक की भिड़ंत हुई है। दुर्घटना के बाद हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी है।
एक ट्रक में छोटी गाड़ियां भरी हुई थी तथा दुसरा ट्रक खाली था दोनों वाहन आग से जलकर ख़ाक हो गये। जानकारी के अनुसार ट्रक का एक ड्राइवर घायल हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही साण्डेराव पुलिस के साथ सुमेरपुर सीओ जितेंद्र सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
रिपोर्ट नटवर मेवाड़ा