लायंस क्लब भीलवाड़ा (Bhilwara) ने अध्यक्ष पवन पंवार (Pawan Panwar) एडवोकेट के नेतृत्व में एवं आरसीएम समूह के लायन तिलोकचन्द छाबड़ा के सहयोग से ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सघन वृक्षारोपण किया। इस पर्यावरण संरक्षण अभियान में सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान पर्यावरण को शुद्ध करने वाले पौधों की विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम के संयोजक लायन तिलोकचन्द छाबड़ा थे, जिन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण को हरा-भरा रखने के लिए ऐसे कार्यक्रम बहुत जरूरी हैं, प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम-कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिये। इस अवसर पर लॉयन क्लब (Lions Club) के पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने विचार प्रकट किये तथा अभियान को निरन्तर सक्रिय रखने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर लॉयन्स आई हॉस्पिटल के चैयरमेन लॉयन जे.के. बागडोदिया ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर लायन सुधीर राठी, ललित सांखला, विनोद जैन, बालकिशन कालिया, अब्बास अली बोहरा, के.सी. अजमेरा, एन.के. जिन्दल, त्रिलोक सोनी, प्रवीण गर्ग, ओ.पी. काबरा, के.सी. अजमेरा, जे.पी. अग्रवाल, रामगोपाल पारीक, अतुल पारीक, सहित लायंस क्लब के साथी और आरसीएम समूह के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। सभी ने मिलकर पौधों को रोपण किया और उनके रखरखाव का संकल्प लिया।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल