
जैसलमेर (Jaisalmer) स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बुधवार को जैसलमेर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सूलीडूंगर सनसेट प्वाइंट पर विशेष श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी द्वारा झाडू लगा कर सफाई की शरूआत की वहीं जिला कलक्टर प्रतापसिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी, उपखंड अधिकारी सक्षम गोयल, रोहित वर्मा, जितेंद्रसिंह सांदू, नगरपरिषद आयुक्त लजपालसिंह सोढा, भाजपा अध्यक्ष दलपत हिंगड़ा सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी, नगर परिषद के कार्मिक, स्वयंसेवी संस्थाएं सहित आम नागरिकों ने भाग लेकर श्रमदान किया। कार्यक्रम के दौरान सभी ने क्षेत्र की साफ-सफाई की, प्लास्टिक एवं अन्य कचरे को एकत्र कर निस्तारण किया गया।
रिपोर्ट- कपिल डांगरा