रानीवाड़ा (Raniwara) पखंड क्षेत्र के जालेरा खुर्द गांव में बुधवार देर शाम को दर्दनाक हादसा हो गया। खेत पर बनी पानी की डिग्गी में डूबने से एक बच्चे समेत युवक की मौत हो गई, जबकि एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। जानकारी के अनुसार, गांव के किशोर पुत्र अशोक कुमार भील डिग्गी के पास बैठा था एवं अचानक से पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया। उसे डूबते देख चाचा पोपटराम भील (युवक) ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन पानी की गहराई में फंस जाने से वह भी डूब गया। दोनों को बाहर निकालने के प्रयास में एक बुजुर्ग भी डिग्गी में उतरे, हालांकि उन्हें बचा लिया गया, लेकिन वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में सांचौर रैफर किया गया है। सूचना मिलते ही रानीवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला। दोनों शवों को रानीवाड़ा सीएचसी लाया गया, जहां मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।मृतक पोपट राम और किशोर आपस में चाचा-भतीजा बताए जा रहे हैं। इस दर्दनाक घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट- मुकेश लखारा
