
जैसलमेर (Jaisalmer) एम. विश्वेश्वरैया की जयंती को पूरा देश इंजिनियर्स डे के रुप में मनाता है। इस अवसर उम्मेदसिंह तंवर ने जैसलमेर के किशनलाल राठी सहित 18 सेवानिवृत्त अभियंताओं का सम्मान माला पहनाकर और शाल ओढ़ाकर किया तंवर ने 18 सेवानिवृत्त अभियंताओं का सम्मान किया। जिनमें जलदाय विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, विधुत विभाग, इंगानप, सिंचाई विभाग, जिला परिषद, बीएसएनएल, खनिज अभियंता ब्रिज कारपोरेशन, डीआरईडी सहित विभिन्न विभागों के अभियंताओं का सम्मान घर घर जाकर किया जिसके तहत पूर्व अभियंता किशनलाल राठी पूर्व मुख्य अभियंता ओमप्रकाश व्यास, रुपाराम धंणदे, अभियंता गंगासिंह भाटी तेजमालता, डुंगरराम देवपाल, हंसराज सोनी, डी डी सांवल, रमेशचन्द्र व्यास, ओमप्रकाश भाटिया, राजेंद्रकुमार शर्मा, जीतसिंह भाटी, एम एल छंगाणी आईदानसिंह भाटी, महेन्द्र बिस्सा, नारायणसिंह चारण, भाखराराम, सबलसिंह भाटी को माला पहनाकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। जिलाध्यक्ष तंवर के साथ महासचिव रुपचंद सोनी और दिलिप सिंह सोलंकी बरमसर रहे।
रिपोर्ट- कपिल डांगरा