जैसलमेर। मरू महोत्सव 2025 के अंतिम दिवस 12 फरवरी (बुधवार) को प्राचीन ऐतिहासिक कुलधरा गांव में मांडणा आर्ट प्रदर्शनी व रंगोली का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका देशी विदेशी सैलानियों ने उत्साह के साथ देखा एवं वहां पर स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा दी जा रही सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का लुत्फ उठाया।
जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाश व्यास के निर्देशन में प्राचीन घरों पर मांडणा भी बेहतरीन व आकर्षक बनाये गये। वहीं रंगोली भी उकेरी गई। यहां पर आये देशी-विदेशी सैलानियों ने स्थानीय मांडणों को बारिकी से देखा एवं अपने कैमरों में कैद किया।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा