
सोजत रोड राजकीय चिकित्सालय के बाहर खड़ी मोक्ष वाहिनी का टायर रात में अज्ञात चोर चुरा ले गए। मोक्ष वाहिनी की करीब 8 साल से निशुल्क सेवा देने वाले भामाशाह प्रकाश पालरिया ने घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चोरों ने जैक की जगह पत्थर लगाकर टायर खोला। दूसरा टायर भी खोलने की कोशिश की गई, लेकिन चोर इसमें सफल नहीं हो सके। अज्ञात चोर ने डीजल टैंक का ढक्कन तोड़कर अंदर रखा करीब 1000 रुपए का डीजल चुरा लिया। चोरी के दौरान चोर नट भी साथ ले गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार