
सिरोही। पुलिस विभाग के ‘ऑपरेशन अखरोट’ के तहत बरलूट पुलिस ने मनोरा सडक़ पर बजरी से भरे तीन ट्रैक्टर जब्त किए। पुलिस ने कार्रवाई कर तीनों ट्रैक्टरों के चालकों को भी गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी जितेन्द्रसिंह ने विशेष अभियान ‘ऑपरेशन अखरोट’ के तहत गश्त के दौरान सोमवार सवेरे गोल नदी में गोल निवासी श्रवण कुमार पुत्र पोसाराम माली को बिना अनुज्ञापत्र परमिट के बजरी से भी ट्रैक्टर मय ट्रोली जब्त कर उसे गिरफ्तार किया।
मंंगलवार सवेरे मनोरा में अलग-अलग स्थानो पर चालक मनोरा निवासी लीलाराम पुत्र अमराराम मेघवाल को गिरफ्तार कर उसके पास से बजरी से भरी ट्रोली को जब्त किया। वहीं पुलिस ने चालक मांडवा उदयपुर निवासी गुलाब पुत्र बाबू गरासिया को बिना अनुज्ञापत्र के ट्रैक्टर से बजरी परिवहन कर गिरफ्तार कर ट्रैक्टर जब्त किया। कार्रवाई में इनका रहा सहयोग थानाधिकारी जितेन्द्रसिंह, सहायक उप निरीक्षक लखपतसिंह, हैड कांस्टेबल सोनाराम, कांस्टेबल सुरेश कुमार, जितेन्द्रसिंह, सुरेश कुमार, अंकित भारती तथा गजेन्द्रसिंह का सहयोग रहा।
रिपोर्ट – महेश परबत गोस्वामी