
भीलवाड़ा (Bhilwara) सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में 18 सितम्बर से तीन दिवसीय एन.एस.एस. ओरिएंटेशन (NSS Orientation) कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य सावन कुमार जांगिड़ ने की। इस अवसर पर विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों, गतिविधियों और सामाजिक योगदान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही विद्यार्थियों को “माय भारत पोर्टल” पर पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) कराया गया। प्राचार्य जांगिड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर छात्राएँ न केवल सामाजिक उत्तरदायित्व को समझती हैं बल्कि नेतृत्व क्षमता, सेवाभाव और व्यक्तित्व विकास की दिशा में भी आगे बढ़ती हैं। एनएसएस प्रभारी श्रीमती रीना सालोदिया ने बताया कि महाविद्यालय में 17 सितंबर से “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े का शुभारंभ किया गया जिसके अंतर्गत स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई की और स्वयं सेविकाओं को इस स्वच्छता पखवाड़े में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि एनएसएस युवाओं को समाजसेवा के प्रति जागरूक बनाता है तथा “माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण से उन्हें राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी का अवसर मिलेगा। इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम में छात्राओं की उत्साहपूर्ण सहभागिता देखने को मिली। कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंजली अग्रवाल, कृष्ण कुमार मीणा एवं डॉ. गौरव कारवाल उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
