
राजसमंद (Rajsamand) नाथद्वारा विप्र फाउंडेशन (Vipra Foundation) द्वारा बुधवार को राजसमंद भाजपा जिला जगदीश पालीवाल का जन्मदिन शहर के सुखाडिया नगर स्थित होटल द शिवम पर विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव वी जॉन प्रभारी प्रमोद पालीवाल के नेतृत्व में मनाया गया। जिलाध्यक्ष पालीवाल सुबह 11 बजे श्रीनाथजी प्रभु के दर्शन पहुंचे, जहाँ विप्र कार्यकर्ताओं ने उनकी अगवानी की और पालीवाल की लंबी उम्र की कामना की। जिलाध्यक्ष पालीवाल ने श्रीजी प्रभु की राजभोग झांकी के दर्शन किए । दर्शन पश्चात जिलाध्यक्ष सुखाड़िया नगर स्थित होटल द शिवम पर पहुंचे, जहाँ विप्र बंधुओं ने आतिशबाजी करते हुए ढोल नगाड़े बजाकर जिलाध्यक्ष पालीवाल का स्वागत किया गया। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव वी जॉन प्रभारी प्रमोद पालीवाल ने मेवाड़ी पगड़ी और विप्र की इकलाई ओढ़कर स्वागत किया। साथ ही प्रमोद पालीवाल के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष को विप्र बंधुओं ने फरसा भेंट कर उनके जीवन की मंगलकामना की। इस दौरान श्रीजी प्रभु का महाप्रसाद सागर काटकर विप्र बंधुओ ने जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष शांतिलाल पालीवाल ओडन, सीए गोविंद सनाढ्य, कार्तिक पालीवाल, नरेंद्र महाकाली, शशिकांत महाकाली, शीतल पालीवाल, कपिल उपाध्याय, ललित व्यास, राजुभाई गुर्जर, लोकेश पालीवाल, अधिवक्ता योगेश श्रीमाली, राखी पालीवाल, यमुना पालीवाल, तरुणा सनाढ्य, सुनील पालीवाल, गिरीश पालीवाल, दीनू काका, ब्रजेश पालीवाल, अविनाश व्यास, राजू बागोल, मयंक, चिराग, गौतम पालीवाल सहित बड़ी संख्या में विप्र बंधु मौजूद थे।
रिपोर्ट -नरेंद्र सिंह खंगारोत
