
पाली (Pali) ज़िले के सोजत (Sojat) ब्लॉक की 69वीं जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता धुंधला में संपन्न हुई। 17 वर्षीय छात्रा वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में खारिया नीव की टीम विजेता बनी। विजेता टीम की छात्राओं के गाँव पहुँचने पर ग्रामीणों ने ज़ोरदार स्वागत किया।इस अवसर पर उप प्रधान कन्या लाल ओझा, ओम प्रकाश जाट, दिनेश जाट, ताराराम, वार्ड पंच गुलाब सिंह, गुदडराम, धीरज नागौरा, सुरेश जोशी और सम्पत साखला मौजूद रहे। सभी छात्राओं का माला पहनाकर व मिठाई बांटकर अभिनंदन किया गया।
प्रतियोगिता में प्रकाश जोशी (शारीरिक शिक्षक मेव) और राजेंद्र सिंह (शारीरिक शिक्षक सोजत रोड) ने सराहनीय सहयोग दिया।
खारिया नीव की सात छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उप प्रधान कन्या लाल ओझा ने छात्राओं को मिठाई के पैकेट वितरित कर हौसला बढ़ाया। “खारिया नीव की बेटियों ने ज़िले में नाम रोशन किया है… अब राज्य स्तरीय में दिखाएँगी अपना जलवा।”
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार
