Jaisalmer। अखिल भारतीय जैसलमेर प्रवासी माहेश्वरी सम्मेलन की शोभा यात्रा रविवार (09 मार्च 2025) सुबह माहेश्वरी बेरा एवं गड़ीसर के श्रीकृष्ण चौराहा से प्रारम्भ हो कर चाचा पाड़ा, मोहता पाड़ा के समीप से होते हुए गुलास्तला रोड, आसनी रोड, गोपा चौक, जिन्दानी चौक, गोयदानी हट्टों, गाँधी चौक, हनुमान चौराहा होते हुए अधिवेशन स्थल जवाहर निवास पैलेस होटल पहुंची। सम्पूर्ण मार्ग में समस्त जैसलमेर वासियों ने गुलाब के फूलों की बरसात कर, लस्सी, फ्रूटी, ठंडाई एवं अनेक प्रकार के जूस, शीतल जल पिला कर, आइसक्रीम खिला कर हाथ जोड़ कर भव्य स्वागत किया। शोभा यात्रा में आगे आगे हाथी चल रहा था।
उसके बाद बघियों में शिव पार्वती, जगनन्नाथ, राम जानकी हनुमान एवं अनेक देवताओं की झंकियों के पश्चात् चुनरी की साड़ी पहने हजारों महिलाएं एवं बालिकाएं जैसलमेरी पगड़ी एवं सफेद कुर्ता पाजामा पहने पुरुष एवं युवा भगवान महेश का जय घोष करते चल रहे थे। जिला प्रशासन का बेहतरीन सहयोग रहा। शोभा यात्रा की झंकियों में भाग लेने वालों को स्मृति चिन्ह सयंजोक परमानन्द राठी के करकमलो से वितरण किये गए। स्थानीय वरिष्ठ नागरीक किशनलाल भाटिया ने बताया कि ऐसी शोभा यात्रा उन्होंने अपने 80 वर्षीय जीवन काल में पहली बार देखी।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा