
जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने मंगलवार को रेलमगरा (Railmagra) क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न एनीकटों एवं फीडरों का निरीक्षण कर उनकी स्थिति का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए तथा जलापूर्ति व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी राकेश कुमार न्योल, जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता मानसिंह जोरवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने जिला कलेक्टर को क्षेत्रीय समस्याओं एवं स्थानीय आवश्यकताओं की जानकारी दी, जिस पर जिला कलेक्टर ने आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
रिपोर्ट -नरेंद्र सिंह खंगारोत