
नगर निगम भीलवाड़ा (Bhilwara) द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का शुभारंभ किया गया है। महापौर राकेश पाठक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के जन्म दिवस से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस तक उनके विचारों के अनुरूप स्वच्छता ही सेवा अभियान आयोजित किया जा रहा है। आयुक्त हेमाराम चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश अनुसार दिनांक 17 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शहर की सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार किया जाएगा एवं शहर के 145 गंदे स्थानों को चिन्हित किया जाकर अभियान के दौरान उनकी पूर्ण सफाई की जाएगी। आम जनता में स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 25 सितंबर को आम जनता द्वारा एक घंटा श्रमदान स्वच्छता हेतु किया जाएगा। अभियान के दौरान सफाई कार्मिकों की मेडिकल जांच भी करवाई जाएगी। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ सांसद, विधायक अशोक कोठारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर निगम के पार्षद गण, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। मंच का संचालन निगम सचिव हरनारायण माली ने किया।
