
Jojawar गांव के नदी क्षेत्र में सूने पड़े कुएं में अज्ञात युवक का शव मिला। राहगीरों द्वारा सूचना दिए जाने पर सिरियारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सिरियारी थाना अधिकारी अशोक सिंह और उनका जाप्ता भी मौके पर पहुंचे।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवक का शव कई दिनों पुराना बताया गया था। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई थी और यह अज्ञात व्यक्ति का शव बताया जा रहा था।
कुएं में शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। शव को कुएं से बाहर निकाला गया और मेडिकल टीम भी घटना स्थल पर पहुंची थी। घटना स्थल पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार