भीलवाड़ा (Bhilwara) जिला पुलिस प्रशासन एवं भीलवाड़ा साइकिल क्लब (Cycle Club) के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को ’संडे ऑन साइकिल (Sunday On Cycle) अभियान’ के तहत एक विशाल साईकिल रैली निकाली गई। साइकिल क्लब के प्रभारी अरुण संतोष मुछाल ने बताया कि रैली प्रातः 7.15 बजे सिटी कंट्रोल रूम स्टेशन चौराहे से प्रारंभ होकर विभिन्न मुख्य मार्गाे से होती हुई पुनः सिटी कंट्रोल रूम स्टेशन चौराहे पर संपन्न हुई। रैली में एसपी धर्मेंद्र सिंह, यूआईटी सचिव ललित गोयल, विधायक अशोक कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, एडिशनल एसपी पारस जैन, अदिति चौधरी सहित जिले के कई पुलिस अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भी पूरे रास्ते साइकिल चलाई। इतने सारे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आम रोड पर साइकिल चलाते देख आमजन में भी कौतूहल था। आज की रैली के मुख्य थीम फिटनेस की एक डोज आधा घंटा रोज पर सभी प्रतिभागी नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस अवसर पर एसपी धर्मेंद्र सिंह ने फिटनेस के लिए नियमित साइकलिंग, योग अभ्यास, एक्सरसाइज आदि को आवश्यक बताया की साईकिल रैली में उद्योगपति तिलोकचंद छाबड़ा, अरुण संतोष मुछाल, बाबूलाल जाजू, राकेश सक्सेना, सुरेश बंब, सत्यनारायण राठी, राजकुमार अजमेरा, जिनेंद्र चौधरी, इकबाल सिंह, मनोहर डुमोलिया, मधुसूदन शर्मा, अमित पुरोहित, डॉ.फरियाद मोहम्मद, डॉ. हेमेंद्र कौशिक, नरेश बाहेती, गौरव नागपाल, कृष्ण गोपाल जागेटिया, साइकिल मैन मुकेश कुमावत, मुकेश सामरिया, लवकुश काबरा, सहित विभिन्न थानों के पुलिस कर्मी, विभिन्न खेलों के कोच, स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। रैली में 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों सहित महिलाएं एवं कई नन्हे बालक भी थे।
रिपोर्ट -पंकज पोरवाल