
भीलवाड़ा (Bhilwara) साड़ी डीलर एसोसिएशन के वार्षिकोत्सव की रूप रेखा निर्धारण हेतु कार्यकारणी सदस्यो की एक विशेष बैठक रखी गई। एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी अमित काबरा ने बताया कि भीलवाड़ा साड़ी डीलर एसोसिएशन के कार्यकारणी सदस्यो की यह बैठक एक निजी संस्थान मे रखी गई जिसमे एसोसिएशन के अध्यक्ष उत्तम सूरिया एवं सचिव अशोक काल्या द्वारा आगामी 31 अगस्त, रविवार को दोपहर 12.30 बजे से लेकर रात्रि तक एसोसिएशन का वार्षिकोत्सव को जोर शोर से मनाए जाने के सम्बंध मे जानकारी दी गई। एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष पंकज पिपाड़ा के अनुसार बैठक मे उपस्थित कार्यकारणी सदस्यो ने वार्षिकोत्सव आयोजन को एक निजी रिसोर्ट मे मनाए जाने पर सहमति देते हुए क्रिकेट मैच सहित अन्य कई खेलकूद प्रतियोगिताए आयोजित किये जाने सम्बंधित विषय के साथ ही सामूहिक भोज पर सहमति प्रदान की। और इसकी व्यवस्था के निमित्त भोजन प्रभारी के रूप मे पंकज कोगटा, हनुमान, प्रितेश भंडारी को नियुक्त करने के साथ ही रवि काठेड, सिद्धार्थ पानगड़िया तथा राहुल नाहर को क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रभारी नियुक्त करने के साथ ही विभिन्न कमेटीयों का गठन करते हुए एसोसिएशन से जुड़े सभी सदस्यो को आयोजन से जोड़ने का प्रारूप तैयार किया गया। कार्यकारणी की इस बैठक मे तेजप्रकाश सूरिया, सम्पत जैन, अमित सूरिया, प्रितेश भंडारी, विजय पितलिया, नितिन जैन, मनोज अग्रवाल, सोनू अग्रवाल सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट -पंकज पोरवाल