भीलवाड़ा (Bhilwara) लाड़ली बिटिया अभियान संस्थान, भीलवाड़ा ने सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा बेटियों का अपमान करने पर कार्रवाई की माँग को लेकर जिला कलेक्टर के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश मेहरा को ज्ञापन दिया। संस्थान अध्यक्ष ललित ओझा ने एडीएम मेहरा को बताया कि सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीलवाड़ा द्वारा गत दिनों छात्राओं को जिला स्तरीय खेलकूद (17 व 19 आयु वर्ग ) प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मालवाहक मिनी ट्रक (पिकअप) में ले जाया गया। स्कूल प्रबंधन का यह कृत्य बेहद शर्मिंदा करने वाला है, साथ ही लाड़ली बेटियों का अपमान भी है। एक ओर तो केंद्र और राज्य सरकार लाड़ली बेटियों को प्रोत्साहन देने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर स्कूल प्रबंधन द्वारा पशुओं की भांति बेटियों को पिकअप वाहन में भरकर ले जाया गया। संस्थान ने स्कूल प्रबंधन के इस कृत्य की निंदा करते हुए गर्ल्स स्कूल के दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की माँग की। प्रशासन से मांग की कि भविष्य में ऐसे कृत्य की पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए अधिकारियों को पाबंद किया जाए। एडीएम मेहरा ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से जांच करा रिपोर्ट मांगी है। ज्ञापन देते समय सचिव संजय झा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जैन, सह कोषाध्यक्ष दिनेश भट्ट, सदस्य सत्यदेव व्यास, बंशीलाल जीनगर, कुंदन शर्मा, अशोक बिरला आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल