
राजसमंद (Rajsamand) नाथद्धारा स्थित नारायण चौक में गुरुवार को सेवा समिति उपाध्यक्ष ऊंकार लाल पालीवाल की अध्यक्षता व समाज के वरिष्ठजनों के आतिथ्य में संपन्न हुई। सेवा समिति के महामंत्री ने बताया कि 22 वा प्रतिभा सम्मान समारोह समाज के वरिष्ठ समाजसेवी स्व खुमानचंद जोशी साकरोदा की स्मृति में उनके पुत्र विनोद जोशी राकेश जोशी परिवार की ओर से 21 सितंबर को मोगाना में प्रातः 9 बजे से आयोजित होगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्णय कर अलग अलग व्यवस्थाओं की जिम्मेदारिया दी गई , चंद्रकांत ओडन, कालूराम साकरोदा , सुरेशचंद्र भेसाकमेड सत्यनारायण केसुली, जानकीलाल मुंडोल ,दिनेश उनवास छगनलाल पिपलांत्री ,धर्मनारायण जावद ने अलग अलग सुझाव रखे। जिस पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए, संयोजक देवीलाल मंडा ने बताया कि कक्षा 8 में ए ग्रेड कक्षा 10 व 12 स्नातक में 75 प्रतिशत से अधिक साथ ही खेलकूद प्रतियोगिता अथवा अन्य में राज्य अथवा राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम द्वितीय अथवा तृतीय स्थान प्राप्त किया हो। साथ ही 2024 में राजकीय सेवा में नियुक्ति अथवा सेवानिवृति अन्य विशेष उल्लेखनीय उपलब्धियों डॉक्टर ,चार्टेड एकाउंटेंट ,इंजीनियरिंग अथवा प्राइवेट क्षेत्र में विशेष नियुक्ति अथवा सामाजिक क्षेत्र में विशेष उपलब्धि वाली चयनित प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।आयोजन समिति के अंकित जोशी ने बताया कि आयोजन को लेकर संपूर्ण समाज में उत्साह है। आयोजन में संपूर्ण मेवाड़ के भीलवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद जिले में निवासरत समाजजनों के साथ मुंबई इंदौर अहमदाबाद सहित अन्य शहरों में प्रवासरत समाजजन भी भाग लेंगे। इस अवसर पर छगनलाल पिपलांत्री, भंवरलाल वागडोला, धर्मनारायण जावद, भगवतीलाल कटारा खमनोर ,राजेश कांकरोली , कोतवाल देवीलाल पिपलांत्री, भोलीराम जोशी सहित समाज समिति कई वरिष्ठजन उपस्थित थे शांति पाठ के साथ बैठक का समापन हुआ ।
रिपोर्ट- नरेंद्र सिंह खंगारोत
