
युवा व खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित “विकसित भारत Youth Parliament” कार्यक्रम राजस्थान विधानसभा जयपुर में आयोजित हुआ, जिसमें जोधपुर प्रांत कार्यकारिणी सदस्य बहन सुनीता जांगिड़ ने बाड़मेर का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी आवाज बुलंद की।
उसने अपने विचार रखते हुए कहा कि पहले अपने कर्तव्य का निर्वहन करें, फिर अपने अधिकारों की बात करें। उसने यह भी कहा कि जिस देश की प्रकृति चार गुना तीव्रता से आगे बढ़ेगी, वहां जमीनी स्तर की राजनीति में सुधार होना चाहिए और महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
साथ ही, उसने संवैधानिक मूल्यों के सशक्तिकरण के लिए शिक्षा को सबसे प्रभावी औजार बनाने की बात रखी। सुनीता ने संविधान के संकल्पों को साकार करने की आवश्यकता जताई, ताकि एक ऐसा भारत निर्मित किया जा सके जो सशक्त, विश्व का लोकतांत्रिक महत्व रखने वाला और सामाजिक एवं आर्थिक न्याय पर आधारित राष्ट्र हो।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल