
भीलवाड़ा (Bhilwara) श्री महेश बचत एवं साख समिति द्वारा आगामी 25, 26 एवं 27 सितम्बर को संयोजक शांतिलाल डाड एवं महिला मंडल अध्यक्ष रीना डाड के नेतृत्व में आयोजित होने वाले फैमिली गरबा डांडिया रास के पास एवं कार्ड विमोचन कार्यक्रम मुख्य प्रायोजक आर आर आर्नामेंट्स विकास समदानी, शुभम कॉल ग्रुप अशोक बाहेती, केसर कुंज कमल सोनी एवं राजेंद्र कचोलिया के आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सचिव अनीता सोमानी ने बताया की तीन दिवसीय गरबा महोत्सव को यादगार बनाने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। कार्यक्रम में सभी आयु वर्गों के लिए आकर्षक पुरस्कारों की घोषणा की गई है। प्रतियोगिताओं में पारंपरिक परिधान, सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति एवं अन्य कई श्रेणियों में प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। गरबा प्रभारी उषा कचोलिया ने बताया कि समिति की कार्यकारिणी सदस्य विशेष प्रस्तुति भी देंगे, जो आयोजन का मुख्य आकर्षण रहेगी। इसके अतिरिक्त समिति सदस्यों के लिए विशेष राउंड रखा जाएगा। पधारे हुए सभी अतिथि गण और कार्यकारिणी के लिए भी विशेष प्रस्तुति रहेगी। इस अवसर पर समिति संरक्षक आशा डाड, सुधा चांडक, संदीप लढा, नारायण लाहोटी, मधु लढा, मधु मंत्री, सुनीता पलोड, रेणु जागेटिया, धीरज काबरा, सरोज बांगड़, ममता भंडारी, दिनेश सोमानी, महेश काबरा, राजेन्द्र गाड़ोदिया आदि उपस्थित थे।