
Sawrad। बायोसा पूजारी भोलाराम भोपाजी ने बताया की हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी दुर्गासप्तशती महायज्ञ चैत्र सुदी एकम से नो दिवस्य यज्ञ हवन चलेगा जिसमे प्रतिदिन भक्तो द्वारा हवन अआहुती देकर मंगल कामना की मन्नते मांगी जाती है जिसमे पंडित जिग्नेस भाई एंड पार्टी अहमदाबाद व सवराड से सत्यप्रकाश शर्मा व स्थानीय पंडित द्वारा अखंड नव चंडी हवन यज्ञ, दुर्गासप्तशती पाठ का आयोजना किया जा रहा है।
शुक्रवार (4 अप्रैल 2025) को शाम विशाल भजन संध्या का आयोजन होंगा जिसमे ख्याति प्राप्त कलाकार शंकर टांक एंड पार्टी डायलाना, राघवनाथजी पार्टी जोधपुर, गुड्डू मंडार स्थानीय कलाकार द्वारा भजनों की प्रस्तुती दी जाएगी।नृत्य झांकी कलाकार मनोज रिया एंड पार्टी दिल्ली प्रस्तुती दी जाएगी।व शनिवार (5 अप्रैल 2025) को मेला व कलश यात्रा गैर नृत्य आदि का प्रोग्राम होंगा व महाप्रसादि का आयोजक होंगा।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार