
थार नगरी बाड़मेर (Barmer) के सेवानिवृत् पुलिस कल्याण संस्था बाड़मेर के अध्यक्ष भभूत सिंह ने बताया की कलिंगा होटल स्टेशन रोड बाड़मेर में सेवा निवृत पुलिस अधिकारियों का सिन्ह मिलन समारोह रखा गया। जिसमें राज्य स्तर संगठन के पदाधिकारी व संरक्षक पधारे जिसमें जसवंत संपतराम महानिदेशक पुलिस सेवा निर्वत। महेंद्र सिंह चौधरी महा निरीक्षक सेवा निर्वत पुलिस नरेंद्र सिंह मीणा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर जसराम बॉस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर प्रांत अध्यक्ष रिशिपाल सिह पूनिया पी पी गॉड & अन्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गण डीवाईएसपी गण पुलिस निरीक्षक उप निरीक्षा सहायक उपनिरीक्षक मुख्य आरक्षक आरक्षक रैंक के सेवानिवृत कर्मचारी जिला जोधपुर शहर ग्रामीण फलोदी जैसलमेर पाली सिरोही जालौर जयपुर अजमेर बीकानेर नागौर अन्य जिलों से सेवा निर्वत संगठन के अध्यक्ष व कार्यकरणी के सदस्य करीब 200 इकट्ठे हुए। सभी ने अपने-अपने विचार प्रकट किया जसवंत संपतराम व श्री महेंद्र सिंह चौधरी नरेंद्र सिंह मीणा ने मार्गदर्शन के लिए अपने विचार प्रकट किए व भामाशाह जोगेंद्र सिंह चौहान व आजाद सिंह राठौड़ कि इस सम्मेलन में भामाशाह के रूप में विशेष सहयोग रहा व जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा संगठन को 50 ×50 फूट जमीन संगठन के कार्यालय के लिए पुलिस लाइन बाड़मेर में भूमि आवंटन पूर्व में की गई थी। उसमें भवन बनाने के लिए श्रीमती प्रियंका चौधरी विधायक महोदय बाड़मेर व श्री उमेद राम सांसद महोदय बाड़मेर ने 25-25 लाख रुपए संगठन को भवन बनाने के लिए दिए पूरे प्रांत के संगठन के सदस्यों ने इनका आभार व्यक्त किया व सभी ने भामाशाह व विधायक महोदय व सांसद महोदय व पुलिस अधीक्षक बाड़मेर की बहुत प्रशंसा की व विधायक महोदय व अन्य संगठन के पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बाड़मेर से भूमि पूजन करवा कर भवन की नींव रखवाई गई।
रिपोर्ट -ठाकराराम मेघवाल