Jaisalmer। जिले की रामदेवरा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 30 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं। जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी ने बताया-मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया गया। रामदेवरा थानाधिकारी शंकरलाल के निरीक्षण में डीएसटी टीम के हेड कॉन्स्टेबल भीमराव सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने झंवर निवासी अशोक पटेल और इन्द्रा कॉलोनी झंवर निवासी महावीर पटेल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि मोटरसाइकिलें जोधपुर शहर और आसपास के गांवों व कस्बों से चोरी की गई हैं। पुलिस आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर रही है।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा