राजसमंद (Rajsamand) गुरु नानक शिक्षण संस्थान नौगामा में हिंदी दिवस के उपलक्ष में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। विद्यालय प्रभारी तिलका टेलर ने बताया की क्लास वाइज गतिविधियों में कक्षा 8 में हिंदी भाषा से संबंधित विभिन्न चार्टों का प्रदर्शन में प्रथम प्रियांशी टेलर ,द्वितीय परमानंद लोहार ,कक्षा 7 में कहानियों का संग्रह में भूमिका कुमावत प्रथम,साक्षी कुमावत द्वितीय ,कक्षा 6 में विभिन्न कविताओं का संग्रह में प्राची जाट प्रथम गोरी वैभवी द्वितीय , कक्षा 5 में श्रुति लेख चार्ट प्रदर्शन की गतिविधि में कल्पना गुर्जर प्रथम चंद्रवीर सिंह द्वितीय रहे कक्षा 4 में चार्ट प्रतियोगिता मे इशिका टेलर प्रथम मोहित कुमावत द्वितीय रहे। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में कक्षा कविता स्पीकिंग गतिविधि,विलोम शब्द गतिविधि,मात्रा ज्ञान गतिविधि ,अक्षर कार्ड गतिविधि आयोजित की गई
गतिविधियों का संस्था निदेशक शांतिलालकुमावत ,संस्था सचिव संतोष कुमावत,हिंदी प्रभारी त्रिफला कुमार चौहान निरीक्षण किया। इस दौरान जयेश सुथार, दाखु पालीवाल,रेखाबंसीवाल ,अनीतालोहार ,धनवंती कुमावत,गीता चंडालिया ,शिवानी गुर्जर,दीपिका पालीवाल,मयंक जोशी,भभूति देवी,कैलाश चंद्र,रोहित सेन सहित विद्यालय स्टाफएवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
