
राजसमंद (Rajsamand विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी सड़क दुर्घटना में घायल इलाज जारी, उदयपुर गीतांजलि हास्पिटल के आईसीयू में भर्ती। PA (पीएं) चालक भी घायल राजसमंद जिले के राजसमन्द भाजपा विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी (Dipti Kiran Maheshwari) बीते दिन शुक्रवार रात को अमरखा मंदिर के पास गुजरात नम्बर की कार की टक्कर से घायल हो गए हैं। चीरवा टर्न सड़क दुर्घटना में घायल विधायक दीप्ति माहेश्वरी का उदयपुर के हॉस्पिटल के आईसीयू पसलियों पर चोट का उपचार चल रहा है। विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी के साथ कार में साथ चल रहे उनके कार ड्राइवर और निजी सहायक को भी हादसे में चोट लगी है। दीप्ति किरण माहेश्वरी पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय किरण माहेश्वरी की पुत्री है जो राजसमंद से दूसरी बार भाजपा विधायक है। शुक्रवार देर रात राजसमन्द से उदयपुर जा रही थी। इसी बीच अंबेरी के चीरवा टर्न पर उनकी कार की गुजरात नम्बर की गलत साइड से आकर कार से टक्कर होने से अनियंत्रित होकर टकरा गई। हादसे में विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी को गंभीर चोट आई है। इसके अलावा उनके पैर और हाथ में भी चोट लगी है। हादसे के दौरान उनके निजी सहायक जय कनोजिया और ड्राइवर भी साथ थे जिन्हे चोट आई। सभी को निजी वाहनों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की जांच कर रहे सुखेर थाना पुलिस महकमे के मुताबिक विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी की कार को टक्कर मारने वाला चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। राजसमंद भाजपा विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी के दुर्घटना में घायल होने की सूचना पर परिजन और बड़ी संख्या में उनके परिचित उदयपुर हॉस्पिटल पहुंचे।
रिपोर्ट -नरेंद्र सिंह खंगारोत